October 2, 2023

इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा ने तुल पकड़ लिया है. हर तरफ सिर्फ इस कपल की बातें हो रही हैं. वहीं, अब इनकी शादी को लेकर सूर्यगढ़ पैलेस के बाद करण जौहर ने कंफर्मेशन दे दिया है.

दरअसल, बिग बॉस 16 वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर और बादशाह ने इशारों ही इशारों में लोगों को बता दिया है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी जल्द होने वाली है. सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के फैंस इस कंफर्मेशन के बाद से फूले नहीं समा रहे हैं.

बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगे Sidharth-Kiara! 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में 4 फरवरी यानी आज से शुरू होने वाली हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारियां खूब जोर-शोर से चल रही है.

ऐसे में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के फंक्शन्स पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं, इतना ही नहीं दूल्हे की फैमिली ने तो बहूरानी कियारा के लिए खास परफॉर्मेंस भी तैयार कर लिया है.

रिपोर्ट अनुसार, संगीत सेरेमनी की रात कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा काला चश्मा, बिजली, रंगासारी, डिस्को दीवाने जैसे गानों पर डामसमूव्स दिखाएंगे.

बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज है. रिपोर्ट्स के अनुसार कपल 6 फरवरी को शादी करने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *